अगर आप भी अपनी बेटी की भविष्य बेहतर बनाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है. जो की बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर भारत सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है.
आपको बता दे की इसमें आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हर साल निवेश कर सकते हैं. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप बेटी के नाम से सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं. उसके बाद 15 साल तक इस योजना में पैसा जमा करना होता है और 21 साल में ये मैच्योर हो जाती है.
और सबसे ख़ुशी की बात यह है की अगर आप बेटी के जन्म के साथ ही इस योजना में उसके नाम से पैसा जमा करना शुरू कर दें तो 21 की उम्र पर बेटी को 70 लाख रुपए की मालकिन सकती है. अगर आप बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर साल 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं.
दोस्तों इस योजना में आपको हर महीने 12,500 रुपए निवेश करनी होगी. यानी की 15 सालों में आप कुल 22,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. अभी इस योजना पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. इसका मतलब है की 21 साल में मैच्योरिटी के समय इसमें ब्याज के तौर पर ही कुल 46,77,578 रुपए मिलेंगे. यानी की मैच्योरिटी पर आपकी बेटी को कुल 22,50,000 + 46,77,578 = 69,27,578 रुपए (लगभग 70 लाख) मिलेंगे.