दोस्तों अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर-8 राउंड के अंतिम मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आठ विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. बल्कि पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
आपको बता दे की अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर-8 राउंड के अंतिम मैच में हराया वैसे ही ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दोस्तों जीत के बाद देश में पागलों सा जश्न, खुशी के आंसू के अलावा फेक हैमस्ट्रिंग इंजरी के लिए भी याद किया जाएगा.
मैच के 12वें ओवर में अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान खिलाड़ियों को खेल धीरे करने का निर्देश दिया. और तभी कैमरा स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब पर फोकस हुआ और वह उसी समय अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़कर नीचे गिर गए.
जिसके बाद बारिश तेज हो गई और ग्राउंड क्रू मैदान कवर करने दौड़ पड़ा. उस समय डीएलएस नियम के अनुसार अफगानिस्तान दो रन से आगे था. अगर यहां मैच बारिश के कारण नही हो पाता तो अफगानिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाता.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें है और आरोप लगा रहे हैं कि गुलबदीन नईब ने जानबूझकर डीएलएस पर बांग्लादेश की जीत को रोकने के लिए ऐसा किया.