टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार टीम का नाम सामने आ गए है यानी की सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं. जो की भारत इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा. और यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में 2022 टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
आपको बता दे की भारतीय समय अनुसार यह मैच 27 जून को रात 8:00 बजे खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम इंडिया को वॉर्निंग दी है. जिससे भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का जख्म ताजा हो गया.
दोस्तों इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने तस्वीर पर लिखा है- “ब्रेकिंग: 2024 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से होगा” इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट ने इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है कि “क्या किसी को पता है कि पिछली बार क्या हुआ था?” आपको याद होगा की पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मैच हराया था.