एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के भाव में कमी आई है. इसके अलावा चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. सबसे खास बात यह है की सोना अभी लगभग 680 रुपये तक की कमी के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन पिछले हप्ते के शुरुआत में सोना-चांदी की कीमत बढ़ा था.
शुक्रवार के दिन सोने की भाव उछाल के साथ 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गई थीं. चांदी के वैश्विक कीमत में आज इजाफा हुआ है. कॉमेक्स पर चांदी का वायदा कीमत 0.34 फीसदी या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 30.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं.
आपको बता दे की सोने की वैश्विक भाव में तेजी देखि गई है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा कीमत 0.51 फीसदी या 11.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,343 डॉलर प्रति औंस पर हैं. जबकि सोने का वैश्विक हाजिर कीमत 2,324.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.