बिहार के लोगों को आख़िरकार पेट्रोल-डीजल के कीमतों में राहत मिल ही गई. जो की आज यानी की मंगलवार के दिन पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. लेकिन दोस्तों मंगलवार के दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नही हुआ है.
मंगलवार के दिन बिहार में पेट्रोल की कीमत 107.12 रुपये प्रति लिटर है. जबकि डीजल की भाव 93.84 रुपये प्रति लिटर है. राजधानी पटना में इसकी कीमत में गिरावट आई है. पेट्रोल की भाव 105 और डीजल की भाव 92.04 रुपये प्रतिलीटर है.
आपको बता डी की बिहार के बांकी शहरों में भी पेट्रोल की कीमत लगभग 100 से 105 के बिच में ही है. जबकि डीजल की कीमत बिहार के सभी जिलों में 90 से 95 रुपये प्रति लिटर के आसपास ही है. और इसकी कीमत बहुत से टेक्स जोड़ने के बाद तय होती है.