अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह लगा कर उससे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस सबसे बढ़िया बिकल्प रहेगा. पोस्ट ऑफिस आरडी ये स्कीम बहुत ही फायदेमंद है. इसमें एक निश्चित रकम हर महीने जमा करना होता है. ये पैसा मैच्योरिटी के बाद आपको ब्याज के साथ मिलेगा.
आपको बता दे की यह स्कीम 5 साल की होती है. अभी इस आरडी पर 6.7% की दर से ब्याज मिलता है. इसमें ब्याज की गणना तिमाही के अनुसार होता है. जितना बेहतर अमाउंट आप जमा करेंगे, ब्याज के उसके हिसाब से ही मिलेगा. अगर आपका मन है तो आप पोस्ट ऑफिस आरडी के जरिए 12 लाख रुपए तक जोड़ सकते हैं,
लेकिन इसके लिए हर महीने ₹7000 निवेश करना पड़ेगा. अगर आप हर महीने 7000 रुपये लगाते है तो आरडी में 5 सालों में कुल 4,20,000 रुपये निवेश करेंगे. इसमें 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. लेकिन आरडी को मैच्योर होने से पहले ही अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड कराना होगा इसके मतलब है की आरडी को पूरे 10 साल तक चलाना होगा.
दोस्तों लगातार 10 सालों तक इसको चलाने पर कुल इन्वेस्टमेंट 8,40,000 रुपये का होगा. जो की इससे 6.7 फीसदी के हिसाब से 3,55,982 रुपये तो सिर्फ ब्याज से ही आएगा और मैच्योरिटी पर 11,95,982 रुपये यानी लगभग 12 लाख रुपए मिलेंगे.