IND Squad For ZIM T20 Series 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमे चार नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह मिली है.
आपको बता दे की जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. यानी की वो इस सीरिज के लिए कप्तान बनाए गए है. दोस्तों रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को इस सीरिज में आराम दिया गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.