देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल का भाव बदलते रहता है. जो की आज बिहार में भी पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. जो की यहां पेट्रोल-डीजल का भाव में गिरावट देखि गई है. बिहार में पेट्रोल के रेट में 9 पैसे और डीजल के दाम में 8 पैसे की गिरावट आई है.
इस आंकड़े के अनुसार बिहार में आज पेट्रोल का भाव 107.12 रुपये और डीजल का भाव 93.84 रुपये है. वही अगर बिहार के सबसे बड़े शहर यानी की पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल के कीमत में 35 और डीजल की कीमत में 33 पैसे की गिरावट आई है.
दोस्तों बिहार के दुसरे के पेट्रोल के कीमत की बात करे तो गया-106.25 रुपये प्रति लिटर मिल रहा है. जबकि दरभंगा में 105.73 रुपये प्रति लिटर बिकेगा. वही मुजफ्फरपुर में 106.00 रुपये प्रति लिटर मिलेगा. और बांकी जिलों में भी इसकी कीमत 100 से ऊपर ही है.