बिहार में मानसून का इंतजार अब खत्म हो गया है. जो की आज यानी की सोमवार के दिन तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा मंगलवार के दिन पुरे बिहार में खास कर दक्षिण बिहार में बढ़िया बारिश होने की संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 जून से मानसून बिहार में सक्रिय हो सकता है. जिसके बाद बिहार में मूसलाधार बारिश हो सकती है. सोमवार के दिन बिहार के ज्यादातर जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
बारिश के साथ ही हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. आपको बता दे की आज उत्तर बिहार के चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में बारिश होने की संभावना है.