कुछ ही दिनों में जुलाई का महिना आ जाएगा. ऐसे में कोई भी महिना आने से पहले नौकरीपेशा को सबसे ज्‍यादा इंतजार उस महीने में पड़ने वाली छुट्टियों का इंतजार रहता है. ऐसे में अगर बैंक में छुट्टी हो तो बहुत से लोगो पर असर परता है.

दोस्तों RBI Holiday Calendar के हिसाब से जुलाई के महीने में किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसके बारे में बताने जा रहें है. जो की 3 जुलाई 2024 को बेह दीनखलाम के चलते 3 जुलाई 2024 को शिलांग के बैंक बंद रहने वाला है.

Also read: पोस्‍ट ऑफिस में हर दिन लगाए 100 रुपये, 5 साल में बनेगा ₹2,14,097

Also read: पोस्ट ऑफिस में करे निवेश, 10 साल में होगी 12 लाख की कमाई

आपके जानकारी के लिए बता दे की बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग रहती है. जो की राज्य के हिसाब से त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा रहता है.

6 जुलाई 2024MHIP Day के अवसर पर इस दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
7 जुलाई 2024रविवार के कारण इस दिन देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी
8 जुलाई 20248 जुलाई को कांग-रथयात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद हैं
9 जुलाई 2024द्रुक्पा त्से-ज़ी के मौके पर गंगटोक के बैंक बंद हैं.
13 जुलाई 2024दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
14 जुलाई 2024रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
16 जुलाई 2024हरेला के मौके पर देहरादून के बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई 2024मुहर्रम के असर पर देश के कई राज्यों मेंं बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई 2024रविवार होने के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई 2024चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 जुलाई 2024जुलाई महीने का अंतिम रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.