दोस्तों मानसून जब से बिहार में प्रवेश किया है तब से बिहार के कई जिलों में बढ़िया बारिश हुई है. जो की अब दक्षिण बिहार में भी मानसून का असर दिखने लगा है. शुक्रवार के दिन राजधानी पटना सहित कुल 6 जिलों में बारिश हुई है.
जो की अब बिहार में मौसम सुहाना हुआ है. और भीषण गर्मी भी नही है. लेकिन सबसे खास बात यह है की पटना से आरा तक में सुबह 10 बजे के बाद से शाम तक आसमान में छाए काले बादल बिन बरसे ही ललचाते रह गए.
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की सूबे में जिस दिन बारिश नही होगी. उस दिन भी आसमान में घने बादल छाए रहने के चलते मौसम सुहाना बना रहेगा. बिहार में इस सप्ताह के अंत तक 40 से 60 फीसद तक बारिश होने की संभावना है.