दोस्तों अगर आप भी भागलपुर से ट्रेन से सफर करने वाले है यह खबर आपके काम की है. क्योंकि पूर्व रेलवे की तरफ से भागलपुर के रास्ते जाने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगया गया है. जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सके.
दोस्तों रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जो की जारी सूची के अनुसार एक एसी-3 टियर इकोनामी और एक एसी-2 टियर कोच ट्रेन नंबर 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस मे बढ़ाई गई है.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर कोच लगाया गया है. ऐसे ही ट्रेन नंबर 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास कोच लगाया गया है.