बिहार में इस पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश हुई है. बिहार में पूर्णिया व किशनगंज के रास्ते समय से सात दिन बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को दस्तक दे दी. इसके बाद से बिहार के बहुत से जिलों में बारिश हुई है.
आपको बता दे की बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की राज्य में मानसून आने की तारीख 13 जून थी. लेकिन इस बार मानसून सात दिन देरी से आई है. इस मानसून का असर बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में देखा जा सकता है.
बिहार में आज पांच जिलों में खूब बारिश होने वाली है. जिसमे पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण का नाम शामिल है. बिहार में मानसून आने के साथ ही राज्य के 30 जिलों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है.