दोस्तों रेलवे इतनी भीषण गर्मी में भी लोगो के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. जो की भारतीय रेलवे खास कर Diploma-Certificate Entrance Competitive Examination 2024 (PE/PM/PMM 2024) के परीक्षार्थियों के लिए कुल 09 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है.
दोस्तों यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन यानी की ये ट्रेन समस्तीपुर, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय और मुंगेर के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 05268 मुजफ्फरपुर से रात 10.30 बजे चलेगी और सुबह 4.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन 21 और 23 जून को चलने वाली है.
आपको बता दे की एक ट्रेन बेतिया से पटना के लिए भी चलेगी. जो की ट्रेन नंबर 05557 बेतिया से रात 11 बजे खुलेगी और सुबह 5.45 बजे पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन 21 जून को चलेगी. ये गाड़ी बापू धाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटालिपुत्र के रास्ते चलने वाली है.
बिहार से 9 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है. जिनमे मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन. फिर मुजफ्फरपुर और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन. और बेतिया पटना स्पेशल ट्रेन. उसके बाद रक्सौल पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन.
पटना-सहरसा स्पेशल ट्रेन. और पटना-कटिहार स्पेशल ट्रेन. पटना से जहानाबाद के रास्ते डीडीयू स्पेशल ट्रेन. पटना-डीडीयू स्पेशल ट्रेन. फिर पटना और गया के बीच स्पेशल ट्रेन.