अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके काम की खबर है. क्योंकि पश्चिम रेलवे के आणंद-गोधरा सेक्शन में दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इसके अलावा रेलवे भावनगर मंडल से होकर जाने वाली तीन ट्रेनें परिवर्तित रुट से चलेगी.
आपको बता दे की शालिमार स्टेशन से 28 जून और 29 जून को चलने वाली शालिमार-पोरबंदर सुपरफास्ट ट्रेन यानी की ट्रेन नंबर 12906 परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा जंक्शन – टिटिलागढ़ जंक्शन – रायपुर जंक्शन होकर चलने वाली है.
दोस्तों पोरबंदर स्टेशन से दिनांक 26 जून और 27 जून को चलने वाली पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट ट्रेन यानी की ट्रेन नंबर 12905 परिवर्तित रुट रायपुर जंक्शन – टिटिलागढ़ जंक्शन – झारसुगुड़ा जंक्शन होकर चलने वाली है.