दोस्तों गर्मी से समय में बिहार से जाने वाली ट्रेन में अक्सर भीड़ देखने को मिल जाती है. जो की इस बिच दो और ट्रेन चलाया जा रहा है. पटना से नई दिल्ली और बरौनी से नंदुरबार के लिए एक एक वन-वे स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया है.
दोस्तों यह ट्रेन आज यानी बुधवार 19 जून दिल्ली के लिए पटना से और नंदुरबार के लिए बरौनी से चलने वाली है. ट्रेन नंबर 04065 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित समर स्पेशल 19 जून को पटना जं. से 21.30 बजे चलेगी और कई स्टेशनों पर रूकते हुए गुरुवार को 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ठीक ऐसे ही ट्रेन नंबर 09044 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल 19 जून को बरौनी से 18.00 बजे चलेगी. उसके बाद आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल के रास्ते शुक्रवार को 03.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी. इसमें स्लीपर क्लास के 18 कोच लगे है.