पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे के कारण इस रूट पर आवागमन ठप हो गया. इसके कारण बहुत से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया. जो की सोमवार को एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते.
नौ रेलगाड़ियों को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट कर दिया गया. जो की सुरक्षा को देखते हुए एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते इस रेलखंड से जाने वाली 19 ट्रेनों के मार्ग बदला गया है.
जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उनमे ट्रेन नंबर 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस, 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा भी कई ट्रेने को डायवर्ट किया गया.