कुछ साल पहले जिन ट्रेनों का नम्बर बदलकर स्पेशल ट्रेन के रूप में नए नम्बर देकर चलाया जा रहा था. अब उन सभी सवारी और मेमू ट्रेनों का नंबर एक बार फिर बदलते हुए पुराना नंबर ही जारी किया गया है. जो कुछ साल पहले था.
दोस्तों अब आने वाले एक जुलाई के बाद सभी पैसेंजर ट्रेनों को उनके पुराने नंबरों के साथ चलाया जाएगा. उदाहरण के तौर पर पटना से डीडीयू को चलने वाली 63224/63225 पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदलकर 03203/03204 से चलाया जा रहा.
आपको बता दे की अब एक जुलाई के बाद अपने पुराने नंबर 63224/63225 से ही चलेगी. ऐसे ही पूर्व मध्य रेल के तहत सभी रुटों पर चलने वाली सवारी गाड़ियों और मेमू ट्रेनों को अब उनके पुराने नंबरों से चलाया जाने वाला है.