दोस्तों अगर आप भी बिहार से गुजरात यानी की छपरा से उधना की यात्रा करना चाहते है तो यह आपके लिए ख़ुशी की खबर है. क्योंकि ट्रेन नंबर 09103/09104 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलने वाली है.
आपको बता दे की उधना से 13 जून, 2024 को तथा छपरा से 15 जून, 2024 को एक फेरे के लिये यह ट्रेन चलने वाली है. ट्रेन नंबर 09103 उधना-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 जून, 2024 को उधना से 07.15 बजे चलेगी.
उसके बाद भरूच से 08.27 बजे, वड़ोदरा से 09.32 बजे, गोधरा से 11.42 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे चलेगी. और दुसरे दिन वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए छपरा 22.30 बजे पहुंचेगी.