बिहार में पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है. इतना ही नही दोस्तों बिहार के कई जिलों में बीते सात दिनों से गर्म पछुआ हवा के कारण लू का कहर जारी है. लेकिन 15 जून से मौसम में बदलाव होने की संभावना है.
आपको बता दे की बिहार में 15 जून से लू का असर भी कम होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो राज्य में शुक्रवार के दिन 13 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार के कई जिलों में बारिश की भी संभावना है.
जिनमे बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया जिला, मधेपुरा जिला, सुपौल जिला का नाम शामिल है. क्योंकि पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम बिहार होते हुए उप-हिमालय पश्चिम बंगाल से नागालैंड तक असर पड़ा है. इसके चलते 15 जून की शाम व 16-19 जून तक पटना सहित बिहार के सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.