दोस्तों अभी शादी विवाह का सीजन चल रहा है. जो की सोने के कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. लेकिन ख़ुशी की खबर ये है की चांदी का रेट गिरा है. क्योंकि आज रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 67,550 रुपये है.
आपको बता दे की 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,930 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी प्रति किलो 95,000 रुपये की कीमतों से बिकेगी. जो की चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. तो चलिए जानते है कितना कमा इसका भाव.
दोस्तों प्रति किलो चांदी के कीमतों में आज 1,200 रुपये की गिरावट देखी गई है. इतना ही नही दोस्तों आज चांदी प्रति किलो 95,000 रुपये के भाव से बिकेगी. जबकि कल शाम तक चांदी 96,200 रुपये की दर से बेची गई थी.