बिहार में मौजूदा समय में गरम हवा चल रही है. जिसके कारण लोग घर से बाहर भी नही निकल पाते. हाल तो ऐसा है की लगभग बिहार का हर जिला तप रहा है. और जमीन तो सुर्येदेव की तरफ तप रहा है. लेकिन बिहार के लोगो के लिए राहत की खबर आई है.
आपको बता दे की बिहार में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने कहा की राज्य में मानसून समय पर ही आने की संभावना है. लेकिन सबसे ज्यादा राहत दक्षिण बिहार के लोगो को मिलने वाली है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की देश के कई राज्यों में समय से पहले मानसून आया है. जिनमे मुंबई में दो दिन इसके अलावा गुजरात में समय से 4 दिन पहले मॉनसून ने एंट्री कर दी है. बिहार में मानसून सबसे पहले पूर्णिया से आएगी.