बिहार में चिलचिलाती गर्मी का कहर जारी है. बिहार में गर्मी ने पिछले 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नही दोस्तों बिहार के 18 जिलों का पारा 40 के उपर चला गया है. मौसम विभाग का कहना है की 4 डिग्री तक और टेंपरेचर बढ़ेगा.
बिहार में मानसून आने को लेकर मौसम विभाग का कहना है की दक्षिण-पश्चिम मानसून बीते नौ दिनों से बंगाल के इस्लामपुर में रूका है. आने वाले 14 जून तक मौसम में कोई बदलाव नही होगा. इस दौरान गर्मी पीक पर रहेगी.
बिहार के इन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों के तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने वाला है. जिनमे भभुआ, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, पश्चिम चंपारण का नाम शामिल है.