दोस्तों अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम की है. जो की रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक के चलते.
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण का फैसला किया गया है. जो की इसमें छपरा से 10 जून को चलने वाली गाड़ी यानी की ट्रेन नंबर 05325 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से 11 जून को चलने वाली गाड़ी 05324 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी रद्द रहने वाली है. वही छपरा से 11 जून को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी रद्द रहेगी.
आपको बता दे की आनंद विहार टर्मिनल से 12 जून को चलने वाली गाड़ी यानी की ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी रद्द रहने वाली है.