दोस्तों अगर भी ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. रेलवे ने लखनऊ जंक्शन -मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच लाइन के कमिशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.
आपको बता दे की लखनऊ जंक्शन से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहने वाली है. इसके अलावा लखनऊ जं. से 9 से 14 जून 2024 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस रद रहेगी.
इतना ही नही दोस्तों छपरा से चलने वाली ट्रेन जो की 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहने वाली है. और आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली गाड़ी 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहने वाली है. इसके अलावा भी बहुत से ट्रेन रद रहेगी.