दोस्तों अगर आप भी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए ख़ुशी की खबर है. जो की यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन.
के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलाक काम इसके अलावा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण का फैसला रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है..
आपको बता दे की छपरा से 08 जून को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित रुट मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.
ये ट्रेनों को रहेगा निरस्तीकरण. जिसमे सबसे पहले नंबर पर छपरा से 10 जून को चलने वाली 05325 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन. इसके बाद आनंद विहार टर्मिनल से 11 जून को खुलने वाली 05324 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष ट्रेन.
इसके अलावा भी कई ट्रेने रद हुई है.