दोस्तों अगर आप भी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए ख़ुशी की खबर है. जो की यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन.

के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलाक काम इसके अलावा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण का फैसला रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है..

Also read: बिहार के 27 जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD के क्या कहा

Also read: बिहार में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट, जाने IMD ने क्या कहा

आपको बता दे की छपरा से 08 जून को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित रुट मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेगी.

ये ट्रेनों को रहेगा निरस्तीकरण. जिसमे सबसे पहले नंबर पर छपरा से 10 जून को चलने वाली 05325 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन. इसके बाद आनंद विहार टर्मिनल से 11 जून को खुलने वाली 05324 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष ट्रेन.

इसके अलावा भी कई ट्रेने रद हुई है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.