दोस्तों अगर आप भी झारखंड से ट्रेन से बिहार का सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि रांची और टाटानगर से एक-एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना के लिए रेलवे ने चलाने का फैसला किया है. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
आपको बता दे की ट्रेन रांची और टाटा से पटना के लिए 8 जून को चलेगी. इतना ही नही दोस्तों पटना से यह ट्रेन 9 जून को चलने वाली है. और सबसे खास बात यह है की यह दोनो ट्रेंने -गोमो-गया के रास्ते आना-जाना करने वाली है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 08639 रांची- पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 8 जून को दोपहर 2:10 बजे चलेगी. यह ट्रेन बहुत से स्टेशनों पर रुकते हुए पटना उसी रात 11:00 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 08640 पटना- रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून को रात 9 बजे चलेगी.
जो की यह ट्रेन बहुत से स्टेशनों पर रुकते हुए रांची अगले दिन यानी 10 जून की सुबह साढ़े 5 बजे पहुंचेगी.