दोस्तों अब बिहार से ट्रेन से आप विदेश जा सकते है. जो की अब आप बिहार के मधुबनी जिले के जय नगर रेलवे स्टेशन से विदेश जा सकते है. जो की यहां से आप ट्रेन से नेपाल भी जा सकते है. बिहार के इस स्टेशन की सबसे खास बात यह है की.
भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने के लिए ज्यादातर लोग यही से ट्रेन पकड़ते है. इतना ही नही दोस्तों आप अररिया जिले के जोगबनी रेलवे स्टेशन से विदेश जा सकते है. कहा जाता है की यह स्टेशन नेपाल के इतने पास है की यहां से लोग पैदल भी चल जाते है.
दोस्तों अगर आप भी बिहार से नेपाल जाना चाहते है तो आप जयनगर स्टेशन से सुबह 8:15 और दोपहर 2:45 बजे ट्रेन पकड़ सकते है. आपको बता दे की एक दिन में डीएमयू दो फेरे लगाती है. जो की जयनगर से जनकपुर जाने में एक घंटा 20 मिनट लगता है.
इसके अलावा जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट लगता है. इतना ही नही दोस्तों आप जोगबनी रेलवे स्टेशन पकड़ कर विदेश की यात्रा कर सकते है.