दोस्तों अगर आप भी बिहार से दुसरे राज्य में ट्रेन से सफर करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने बिहार से गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट 28 जून तक उधना से पटना के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. इसके ठीक ऐसे ही ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट 29 जून तक पटना से प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 09405 साबरमती-पटना स्पेशल 25 जून तक साबरमती से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. ठीक ऐसे ही ट्रेन नंबर 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 27 जून तक पटना से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली है.
वही ट्रेन नंबर 09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट 30 जून तक अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को चलने वाली है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट 2 जुलाई तक पटना से प्रत्येक मंगलवार चलेगी.