बिहार में मई और जून का महीने प्री मानसून का महिना होता है. इस मई और जून के महीने में बिहार के कुछ हिस्से में बारिश होती है और कुछ इलाका गर्मी की तपिश झेलती है. इस प्री मानसून के दौड़ में अक्सर ऐसा होता है की कही तो खूब बारिश होती है और कही कड़ाके की धुप खिली होती है और तापमान अधिक होता है. ऐसा ही कुछ वर्तमान में देखने को मिल रहा है.
जहाँ एक तरफ पूर्वी और उत्तरी बिहार में निरंतर अन्तराल पर बारिश हो रही है. अररिया, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा , पूर्णिया , कटिहार और सीतामढ़ी में बीते एक सप्ताह में जमकर बारिश हुई है. निरंतर अन्तराल पर हो रही बारिश के कारण इन इलाकों के तापमान में काफी कमी आ गई है. किशनगंज का अधिकतम तापमान मात्र 33 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. वहीँ इन इलाकों के हवा में नमी की मात्र 72% रही.
उत्तर पूर्वी बिहार में इतनी नमी के कारण वातावरण में उमस बढ़ गई है. जबकि पिछले 48 घंटे में कई जगहों मूसलाधार बारिश हुई है. साथ ही बिजली भी चमकी है. मौसम विभाग ने उन सभी जिलों में अगले 48 घंटे में मुसलाधार बारिश के साथ रात भर मेघ गर्जन की सम्भावना जताई है. इसके अलावा लगभग 50 किमी की रफ़्तार से तेज आंधी का भी अंदेशा लगाया है.
वहीँ दूसरी तरफ पश्चिमी बिहार के बक्सर , आरा, औरंगाबाद, कैमूर, जहानाबाद , सिवान, अरवल जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. यहाँ का तापमान बहुत अधिक नहीं है लेकिन उमस के कारण 55 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है. इन इलाकों में 10 किमी की रफ़्तार से हवा चल रही है. वातावरण में नमी की मात्र 65% के आसपास है.