बिहार समेत पुरे देश में गर्मी छुट्टी हो गई है. लोग छुट्टी मनाने के लिए एक जगह से दुसरे जगह की यात्रा कर रहे है. बिहार से चलने वाली अधिकांश ट्रेन में सीट फुल आ रहा है. सभी ट्रेनों की प्रतीक्षा सूचि लगातार लम्बी होती जा रही है. यात्री को खाली सीट नहीं मिलने की वजह से खड़े होकर यात्रा करना पड़ रहा है. इसी समस्या को देखते हुए पिछले महीने कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था.

लेकिन ऐसा लग रहा है की यात्री की संख्या में बढ़ोतरी ही होती जा रही है. यात्रियों द्वारा कई बार बिहार के मुजफ्फरपुर , पटना , भागलपुर, गया, सहरसा और छपरा से विशेष ट्रेन चलने की मांग उठी है. इसीलिए रेलवे ने कुछ ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है. वे सभी ट्रेन की लिस्ट निचे दिए गए है. आइये देखते है.

यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या: 06217
यात्रा की तिथि: 8 जून एवं 15 जून को चलेगी
दिन : शनिवार को
ट्रेन के खुलने का समय: यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलेगी
गया पहुंचने का समय: सोमवार को 07.30 बजे गया पहुँच जाएगी.
ट्रेन नंबर 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल
यात्रा की तारीख: 3 जून को 10 जून एवं 17 जून
दिन : सोमवार
प्रस्थान का समय: गया से 11.45 बजे निकलेगी
पहुंचने का समय: बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर स्टेशन पर पहुँच जाएगी.

पटना-मंगलोर-पटना स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का नाम: पटना-मंगलोर-पटना
ट्रेन नंबर: 03243 अप और 03244 डाउन
यात्रा तिथि: 3 जून को
दिन : सोमवार को
मार्ग: पटना-मंगलोर-पटना पटना, दानापुर, आरा, अक्‍सर, दीनदयाल उपाध्‍याय, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, नागपुर होते हुए मंगलोर तक जाएगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.