दोस्तों सोने भाव में तेजी आई है. जो की यह तेजी भारतीय सर्राफा बाजार में 31 मई 2024 को आई है. यानी की अब सोने का भाव 72356 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. पिछले दिनों की तुलना में सोने के भाव में 241 रुपये की तेजी आई है.
आपको बता दे की चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जो की चांदी की कीमत 92449 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के कीमत में 30 मई से 224 रुपये की गिरावट देखि गई है.
वही इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स की माने तो बीते गुरुवार की शाम को 999 शुद्धता वाले 23 कैरेट गोल्ड का भाव 72115 रुपये थी. जो की 31 मई को 999 वाले 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72356 रुपये हो गई है. जो की 30 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 92673 रुपये थी