पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की भाव हल्का बढोतरी हुई है. लेकिन शुक्रवार के दिन कच्चा तेल के कीमतों में कुछ कमी भी आई है. थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव के साथ कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 80-85 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बिजनेस कर रहा है.
दोस्तों शुक्रवार के दिन कच्चे तेल यानी की ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 प्रतिशत कमी के साथ 81.83 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया. वही तेल कंपनियों की ओर से 1 जून 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल का भाव जारी कर दिया गया है.
आपको बता दे की दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपये प्रति लिटर है. जबकि डीजल का भाव 87.62 रुपये प्रति लिटर है. इसके अलावा मुंबई में 1 लिटर पेट्रोल का भाव 104.21 रुपये है. जबकि 1 लिटर डीजल का भाव 92.15 रुपये है.