पटना के साथ साथ बिहार के कई जिलों में बीती रात बारिश हुई है. जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है. दोस्तों गुरुवार को कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा लेकिन बारिश होने के कारण तापमान में कमी आई.
आपको बता दे की बीती रात उत्तर बिहार के बड़े इलाके में तेज हवा के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन कम से कम 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.
बिहार में बीती रात जिन जिलों में बारिश हुई है. उनमे सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया, किशनगंज और समस्तीपुर का नाम शामिल है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है.