बिहार में इन दिनों बहुत ही तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. जो की पिछले कुछ सालों में बिहार में सड़कों को बनाने में तेजी भी आई है. जो की दोस्तों बिहार के भागलपुर जिले से छह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने वाले है.
आपको बता दे की बिहार के भागलपुर से देश के किसी भी कौन में सड़क मार्ग से दोस्तों मौजूदा समय में भागलपुर से दो एनएच गुजरते हैं. लेकिन बहुत ही जल्द बिहार के भागलपुर से चार और एनएच गुजरने वाले है. जिसकी तैयारी हो रही है.
दोस्तों पूर्वी बिहार के बहुत से एनएच भागलपुर में आकर ही जुड़ी है. केंद्र सरकार की दो प्रोजेक्ट भागलपुर से भी गुजर रही है. जो की इसके लिए तैयारी हो रही है. और बहुत ही जल्द ये हाइवे तैयार हो जाएंगे. जिससे यहां के लोगो को खूब फायदा होगा.
इतना ही नही दोस्तों भागलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर से भागलपुर को जोड़े जाने की योजना है. इसके अलावा मुंगेर के मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 130 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर से होते हुए झारखंड तक जाएगी.