दोस्तों 29 मई बुधवार को सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. जो की भारत में 22 कैरेट सोने का भाव 67,010 रुपये है. इतना ही नही दोस्तों बाजार में आज यानी की 29 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 73,090 रुपये हैं.
आपको बता दे की सोना खरीदने से पहले सोने के भाव की सटीक जान लेनी चाहिए. इसके बाद इसकी खरीदारी करनी चाहिए. दोस्तों आप इसकी कीमत अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते है. जो की आज हम आपको इसकी अपडेटेड डे प्राइस को गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं.
मुंबई में सोने के कीमत की बात करे तो 22 कैरट सोने का भाव 66,860 रुपये हैं. जबकि 24 कैरट सोने का भाव 72,940 रुपये है. वही जयपुर में 22 कैरट सोने का भाव 67,010 रुपये है. और 24 कैरट सोने का भाव 73,090 रुपये है. जबकि एक किलो चांदी के भाव 96,600 रुपये हैं.