DL New Rules 2024: हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना एक जटिल कार्यों में से एक है. कड़ी धुप में RTO का चक्कर लगाना होता है. ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. कई तरह के कागजी करवाई से गुजरना होता है. कई तरह के वेरिफिकेशन को साबित करना होता है. इन सभी कुछ में उत्तीर्ण होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है. इसमें महीनों का समय लग जाता है. साथ ही काफी रूपये खर्च भी होते है.
आगामी एक जून से DL के नियम में काफी बदलाव कर दिया गया है. जो भी अभी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में सोच रहे है वो एक बार नए नियम को जरुर जान लें. आइये हम आपको कुछ बदले नियम की जानकारी देते है.
1 जून 2024 से बदलने वाले DL के नए नियम
आगामी 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. यह बदलाव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं और इनका उल्लंघन करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है. आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में विस्तार से:
बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाना
बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना अब और भी महंगा साबित हो सकता है. नए नियमों के अनुसार बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर अब 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना पहले के मुकाबले अधिक है.
नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
यदि कोई नाबालिग युवा दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे मामलों में नाबालिग के माता-पिता या अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन पर 25,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया जाएगा.