दोस्तों अगर आप भी बिहार से गुजरात जाने का मन बना रहें है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि जयनगर से उधनाके लिए स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. इसके चलने से जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर स्टेशन के आसपास के यात्रियों को खूब फायदा मिलेगा.
आपको बता दे की इस ट्रेन का रूट जयनगर से खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना होते हुए उधना के लिए चलने वाली है. बताया जा रहा है की इसका फायदा सीधे तौर पर लोकल को होगा.
दोस्तों यात्रीयों के सुविधा को देखते हुए जयनगर एवं उधना के बिच स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. जो की इसके लिए जयनगर से उधना ट्रेन नंबर 09002 जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन 28. 05. 2024 को जयनगर से 02.00 बजे चलेगी.
इसके बाद दोस्तों यह ट्रेन 02.45 बजे मधुबनी फिर 03.50 बजे दरभंगा पहुचेगी और 05.10 बजे समस्तीपुर, 06.50 बजे बरौनी, 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर उसके बाद यह ट्रेन कई जंक्शन से होते हुए 29. 05.2024 को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी.