बिहार में मौजूदा समय में लू का कहर जारी है. लेकिन जल्द ही बिहार से गर्मी जाने वाली है. क्योंकि बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. दोस्तों बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय तूफान रीमल के चलते देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हो रहा है.
आपको बता दे की ज्येठ माह की शुरुआत हो चुकी है जो की यह 22 जून तक रहेगा. और 26 से 30 मई के बीच भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य रह सकता है. जबकि 26 से 28 मई के बीच बारिश होने की भी संभावना है.
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उठने वाले साइक्लॉन के 26 की रात पश्चिम बंगाल आने का अनुमान है. जो की इस तूफान के दायरे में पूर्णिया व आसपास के जिले भी आ सकते हैं. यानी 26 की रात से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.