बिहार में इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान है. लेकिन अब बहुत ही जल्द बिहार में बढ़िया बारिश होने वाली है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा.
इसके चलते बिहार के वातावरण पर भी पड़ेगा और सोमवार से बिहार के तापमान में थोड़ी कमी भी देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है. जो की इससे बिहार के कुछ भागों में तेज हवा भी चल सकती है.
इसके अलावा बिहार में बारिश भी हो सकती है. जबकि रविवार को भीषण गर्मी से बिहार का ज्यादातर भाग तपता रहा. रविवार को बक्सर बिहार का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. दोस्तों बक्सर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वही बिहार का बांका का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जबकि इसका न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.