Bihar Weather Report: बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश के काले बादल छाए हुए है. और इसका सबसे बड़ा कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली पूर्वा हवा की वजह से वातावरण में नमी की बढ़ोतरी होना है. जिसके कारण गर्मी से राहत मिली है.
आपको बता दे की 24 मई को ही बिहार के कुल 09 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार दर्ज किया गया है. जैसा की आपको मालुम होगा की पिछले तीन चार दिनों से बिहार का तापमान 40°C के नीचे ही बना हुआ था.
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह तूफान का रुप ले सकता है. इसके कारण रविवार शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरायेगा.
बताया जा रहा है की बिहार में 26 मई को पूर्वी और उत्तरी मध्य के जिलों में तेज आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश और ठनका गिरने का अनुमान है. इतना ही नही दोस्तों बाकि जिलों में तेज हवा के साथ बादल बनते रहेंगे.