बिहार से अब दिल्ली का सफर आसान होने वाला है. क्योंकि पटना से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अब वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. जिससे उनका सफर आसान हो जाएगा. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
दोस्तों मौजूदा समय में बिहार से दिल्ली जाने में राजधानी, संपूर्ण क्रांति और तेजस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें लगभग 13 घंटे लगते हैं. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दहाड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मात्र 9 घंटे में ही लोगों को दिल्ली पहुंचा देगी.
बिहार के लोगो को वंदे भारत ट्रेन की सौगात बहुत ही जल्द मिलने जा रही है. अब पटना से लखनऊ के गोमतीनगर, हावड़ा, रांची और न्यू जलपाईगुड़ी के बाद नई दिल्ली के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है.