दोस्तों अगर आप भी दिल्ली से बिहार की यात्रा करने की सोच रहें है तो यह आपके लिए ख़ुशी की खबर है. क्योंकि आनंद विहार-गया और गया-आनंद विहार के बीच चल रही 03639/03640 सुपरफास्ट स्पेशल के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
आपको बता दे की अब आनंद विहार-गया और गया-आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 4 और फेरे लगाए जाएंगे. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो ट्रेन नंबर 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 24, 26, 28 एवं 30 मई को गया से 6 बजे चलेगी.
जो की यह ट्रेन सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ऐसे ही ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 25, 27, 29 एवं 31 मई को आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी. और 5.00 बजे गया पहुंच जाएगी.