बिहार में ट्रेनों में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए बहुत से ट्रेनों को चलाया जा रहा है. क्योंकि रेलवे की तरफ से मऊ छपरा के बिच हर दिन चलने वाली गाड़ी सं-05443/05444 मऊ -छपरा-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी का रुट विस्तार किया गया है.
दोस्तों इस ट्रेन को 17 मई, 2024 से छपरा कचहरी स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है. वही ट्रेन नंबर 05444 मऊ-छपरा कचहरी अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से मऊ से प्रतिदिन चलने वाली है.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से छपरा कचहरी से हर दिन चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 05444 मऊ-छपरा कचहरी मऊ से सुबह 05:00 बजे चलेगी और छपरा से 10:15 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10:30 बजे पहुंच जाएगी.
आपको बता दे की उधर से आने में ट्रेन नंबर 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से हर दिन छपरा कचहरी से शाम 16:00 बजे चलेगी फिर छपरा से 16:25 बजे छूटकर रात 21:20 बजे मऊ पहुंच जाएगी.