अगर आप भी सोना चांदी की खरीदारी करने जा रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि सोमवार 20 मई को सोना और चांदी के कीमत में कमी आई है. दोस्तों देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,540 रुपये है.
लेकिन आज बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 74,760 रुपये हैं. जो की सोने चांदी के सटीक दाम जानने के लिए आप अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते हैं. जो की आज में सोने चांदी की कीमत अपडेटेड डे भाव को गोल्ड भाव में देखा रहें है.
आपको बता दे की मुंबई में 22 कैरट सोने का भाव 68,390 रुपये है. जबकि 24 कैरट सोने का भाव 74,610 रुपये है. जबकि गुरुग्राम में 22 कैरट सोने का भाव 67,540 रुपये है. वही 24 कैरट सोने का भाव 74,760 रुपये है. और दिल्ली में 22 कैरट सोने का भाव 67,540 रुपये है. वही 24 कैरट सोने का भाव 74,760 रुपये है.