आज यानी की 20 मई सोमवार को सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. दोस्तों देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,540 रुपये है. और सबसे अहम बात यह है की पिछले दिनों 68,550 भाव था. यानी कम हुए हैं.
आपको बता दे की 24 कैरेट सोने की कीमत आज यानी की 20 मई सोमवार को 74,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है. और सबसे ख़ुशी की बात यह है की पिछले दिनों 24 कैरेट सोने का भाव 74,770 रुपये था. यानी आज कीमत कम हुई है.
दोस्तों लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 68,540 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,760 रुपये है. वही आज देश में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹ 6,854 प्रति ग्राम है. और 24 कैरेट सोने का भाव ₹ 7,476 प्रति ग्राम है.