बिहार के लोगों का अब ट्रेन से सफर और भी आरामदायक होने वाला है. क्योंकि बिहार के गया-किऊल के बीच लखीसराय से शेखपुरा होते हुए नवादा तक अब दोनों ट्रैक पर बिना किसी रुकावट के ट्रेनें चलने वाली है. जिसकी तैयारी हो रही है.
आपको बता दे की रेलवे सुरक्षा आयुक्त से ग्रीन सिंग्नल मिलने के बाद नए ट्रैक पर चलने लगेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार किऊल से गया तक केवल 17 किलोमीटर ट्रैक दोहरीकरण बाकी है. जो की आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरा होने की उम्मीद है.
दोस्तों अब सिर्फ नवादा और तिलैया के बीच ही दोहरीकरण का काम बांकी है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो किऊल से गया तक ट्रैक दोहरीकरण का शुरुआती चरण शेखपुरा तक हो गया है. लखीसराय से शेखपुरा तक दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन साल 2022 में ही हो गया था.