ट्रेन में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से बिहार के बरौनी होकर कटिहार से आनंद बिहार तक स्पेशल ट्रेन चल रही है. दोस्तों ट्रेन नंबर 05721 कटिहार आनंद बिहार समर स्पेशल कटिहार से चलने वाली है.
आपको बता दे की कटिहार से ट्रेन आने वाले 26 जून तक सप्ताह के हर बुधवार को 5:25 मिनट पर चलेगी. और 21:40 बजे हाजीपुर पर ठहरते हुए अगले दिन 18:50 बजे आनंद बिहार पहुंच जाएगी. उधर से आने के क्रम में.
ट्रेन नंबर 05722 आनंद बिहार कटिहार समर स्पेशल ट्रेन आनंद बिहार से आने वाले 27 जून तक सप्ताह के हर गुरुवार को 23:25 बजे चलेगी. और शुक्रवार को 19:40 हाजीपुर पर ठहरते हुए शनिवार को 1 :30 कटिहार पहुंच जाएगी.
इस ट्रेन में तिर्तीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 इसके अलावा शयनयान श्रेणी के 7 और सधारण श्रेणी के 6 कोच लगनेवाले है.