बिहार के लोगो को बहुत ही जल्द भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. जो की बिहार में भी मानसून इस बार जल्द ही आने वाली है. दोस्तों मानसून के आते ही लोगो को गर्मी से राहत मिल जाएगी. तो चलिए जानते है कब आएगा मानसून.
आपको बता दे की बिहार में इस बार मानसून 13 से 18 जून पूर्णिया के रास्ते बिहार में आने वाली है. बताया जा रहा है की बिहार में इस बार समान्य से अधिक बारिश होगी. मानसून देश में सबसे पहले 31 मई को केरल में आने वाली है.
बिहार में इस बार अनुमान लगाया जा रहा है की जून से सितंबर चार माह के दौरान सामान्य से 106 फीसद बारिश की संभावना हैं. दोस्तों मानसून के दौरान सामान्य बारिश 87 सेंटीमीटर है. बिहार में इस साल 92 सेंटीमीटर बारिश की संभावना है.