Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों पुरवा के रुक जाने से गर्मी बढ़ने लगी है. जो की बिहार के सभी शहरों में तापमान बढ़ने लगी है. पटना व इसके आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही नही होने के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है.
बताया जा रहा है की धूप में बादल भी धीरे से खिसक गए हों. बीते चार दिनों में पटना में अधिकतम तापमान छह डिग्री तक बढ़ी है. इतना ही नही दोस्तों बुधवार को राजधानी पटना का तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपको बता दे की 19 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के कारण इसका प्रभाव बिहार के उत्तरी भागों में देखने को मिलेगा. उत्तरी भागों के ज्यादातर जिलों में 19-21 मई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.